logo

ओडिशा में ये घटना हुई है. ओडिशा में नरेंद्र मोदी की पार्टी की सरकार है.

मुझे पुलिस थाने में हाथ-पैर बांधकर रखा गया. कुछ देर बाद एक पुलिस वाला आया और मेरी ब्रा उतार दी. वो मेरे ब्रेस्ट पर किक मार रहा था.

मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी... बहुत चिल्ला रही थी.

फिर एक पुलिस का अधिकारी आया, उसने मेरी पैंट उतारी, अपनी भी पैंट उतारी और अपना पीनस निकालकर बोला कि कितने बार तुम लेना चाहोगी कि चुप रहोगी.

: आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने ये बात कही है.

10
5133 views