logo

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मांगो को लेकर ज्ञापन देने के बाद सभी पटवारी बैठे धरने पर। रिपोर्टर:-सज्जन लाल कराडी

दिनाक 20सितम्बर 2024 पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में पिछले चार दिन से सभी पटवारी धरने पर बैठे आज भी नही हुई उनकी मांगे पूरी

राजस्थान पटवार संघ के आहान पर मारवाड़ ब्लॉक स्तर पर पटवार संघ ने गुरुवार को धरना देकर ज्ञापन में पटवारियों ने लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर किया जाना लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किया जाना पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाना लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा का दुष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी किया जाना एप से कार्य की गति को बढ़ाया जाना सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, एव अन्य पटवारी अशोक भाकल,सुनीता जाखड़,हेमन्तसिंह,अशोक कुमार, चरतलालमीणा,प्रकाश सागर,रोहित वर्मा,राहुल कुमार, रश्मि मीणा,सोनू गर्ग, जीवाराम चौधरी, रेखा भाटी, अन्य पटवारी मौजूद रहे।

16
2582 views