logo

अंजुमन उम्मते रसूल (स•) कमेटी ने जश्न के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी

दालमंडी, वाराणसी
अंजुमन उम्मते रसूल (स•अ•व) कमेटी ने धूमधाम से मनाया जश्ने यौमुन्नबी
इस्लामी महीना 12 रबीउल अव्वल के दिन इस्लाम के आखिरी पैगंबर के जन्मोत्सव के मौके पर देशभर में उनके मानने वाले बड़े ही धूमधाम से जश्न मनाते हैं इस दिन मुसलमान अपनी मस्जिदों को सजाते हैं नबी की शान में नात कलाम पढ़ते हैं एवं उनकी बडाई को बयां करते हैं। उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंजुमन उम्मते रसूल कमेटी ने एक जलसे का आयोजन किया जिसमें नबी की शान में नात पढ़ने वाले लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया कमेटी के सदर मोहम्मद इरफान ने बताया कि हमारे नबी का पैगाम है कि लोगों को हदिया दिया करिए जिससे आपस में मोहब्बत और भाईचारे के संदेश को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर अलीम कादरी अजीम कादरी अरबाज नासिर मोहम्मद करीम अजमत अली शान पप्पू बख्तियार आलम रियाजुल हक मोहम्मद फैजान मोहम्मद फैयाज बादशाह अली मोहम्मद इरशाद बाबू इलाही आमीन सिद्दीकी मोहम्मद इमरान अमन साजिद लल्लन आदिल ने तमाम अंजुमन उम्मते रसूल कमेटी की जानिब से सभी को जश्ने यौमुन्नबी की मुबारकबाद दी।

0
325 views