logo

दिल्ली प्रदेश भाजपा सिंधी प्रकोष्ठ ने लगाया तीन दिवसीय आयुष्मान भारत कैंप ।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 16 सितंबर को दिल्ली में 70 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए 5 लाख की आयुष्मान भारत योजना की घोषणा की ।इस योजना से भारत के वरिष्ठ नागरिकों में भारी उत्साह है और इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा सिंधी प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश ने लगाया आयुष्मान भारत कैंप।प्रकोष्ठ के संयोजक भारत वाटवानी के निवास पर लगाए इस तीन दिवसीय कैंप का आज 20 सितंबर को पहला दिन था और पहले ही दिन काफी भारी संख्या में फॉर्म भरने वाले पहुंचे ।AIMA से बात करते हुए सिंधी प्रकोष्ठ के सह संयोजक नितिन कालरा ने बताया की जितनी उपेक्षा थी उससे ज्यादा लोग पहुंचे और ये सिलसिला अगले दो दिन भी ऐसे ही चलेगा सुबह 9 से 11 बजे तक। दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों से सिंधी समाज के वरिष्ठ नागरिक पहुंचे।सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए साधुवाद दिया ।

193
20138 views