logo

समाजसेवी संस्था प्रतिज्ञा - एक नई सोच व बीबीएमबी तलवाड़ा ने ''स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता'' के अंतर्गत की और एक और कदम लिया।

तलवाड़ा (प्रवीन सोहल)*इस कदम के तहत डी.ए.वी स्कूल तलवाड़ा के प्रांगण में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व वाग्मिता प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस प्रतियोगिता में तलवाड़ा व तलवाड़ा के आसपास के इलाकों के नौ विद्यालयों ने अपनी प्रतिभागिता दी। इस प्रतियोगितामें प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया।इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता ब्यास बांध तलवाड़ा टाउनशिप इंजीनियर अरुण कुमार सिडाना थे तथा उनके साथ रेड क्रॉस समिति के अध्यक्षा श्रीमती सविता सिडाना ,अधीक्षण अभियंता पोंग बांध केंद्र तलवाड़ा श्रीमती मनवीन चौधरी,अधीक्षण अभियंता तलवाड़ा टाउनशिप श्री हरपिंदर जीत सिंह तथा अधिशाषी अभियंता टाउनशिप तलवाड़ा रविंदर पाल सिंह ऊबी जी ने अपनी उपस्थिति से सभी विद्यालय के विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागतम गीत के साथ हुआ। बीबीएमबी के इंजीनियर श्री ए.के.सिधाना जी की अनुमति के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके साथ श्री ए.के.सिधाना जी ने बच्चों को अपने अमूल्य वचनों से बच्चों को स्वच्छता रखने के बारे में समझाया व प्रतियोगिता में परिणाम की जगह अपना श्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रश्नोत्तरी व वाग्मिता प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल जिनमें सुकुमारी परिणीति शर्मा, माननीय एस.के सिंगला, श्रीमती कमलदीप कौर और श्रीमती कामाक्षी ने पूरी निष्पक्षता से निर्णय लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल,तलवाड़ा ने प्रथम स्थान,बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल,तलवाड़ा ने द्वितीय स्थान व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व वाग्मिता (भाषण) प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा की कनिका ने प्रथम स्थान,गवर्नमेंट मेरीटोरियस स्कूल,तलवाड़ा की जिया ने द्वितीय स्थान व वशिष्ट भारती पब्लिक स्कूल,तलवाड़ा की शालू ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता वह विद्यालय को गर्वांवित किया। संस्था के प्रधान शिवम बख्शी ने विजेताओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने के साथ अन्य विद्यार्थियों को और अच्छा करने के लिए प्रेरणा दी। इसके बाद कार्यक्रम के अंतिम छोर में मुख्य अतिथि बीबीएमबी तलवाड़ा के चीफ इंजीनियर श्री अरुण कुमार सिधाना जी व अन्य गणमान्य अतिथियों ने प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान ग्रहण करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर भविष्य में भी और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। संस्था के मुख्य अध्यक्ष श्री ए.के. सिधाना जी ने सभी बच्चों को स्वच्छता को हमेशा के लिए अपने जीवन का आधार बनाने के लिए कहा और यह भी बताया कि स्वच्छता जैसे संस्कार को हम अपनाकर अपने जीवन व आसपास के वातावरण व अन्य लोगों के जीवन को भी सुंदर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता जैसे संस्कार को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर हम अपने लिए ही नहीं अपनी आने वाली पीढि़यों को भी एक बेहतरीन तोहफा दे सकते हैं। इसके बाद संस्था के प्रधान शिवम बक्शी व अन्य सदस्यों ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इसके साथ ही संस्था के प्रधान शिवम बख्शी ने भविष्य की योजनाओं को सांझा करते हुए बताया कि भविष्य में भी संस्था बीबीएमबी के साथ मिलकर अपने इलाके को और सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत रहेगी। संस्था के प्रधान ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यालयों अध्यापकों,विद्यार्थियों,बीबीएमबी संस्था,उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों व डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,तलवाड़ा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इसके बाद अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

27
8058 views