logo

दिल्ली में मानसून वापसी से पहले और होगी बारिश, जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में शुक्रवार को 20 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापामन 23 रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून दिल्ली से वापसी की कगार पर है, लेकिन अभी कुछ और दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में गत कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से गुरुवार को न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो विगत 14 साल में सितंबर में दर्ज सबसे कम तापमान है.

Follow me on facebook
https://www.facebook.com/bagesh.yaduvanshi?mibextid=JRoKGi


#delhimousamnews

85
6045 views
2 comment