स्वयं सेवकों को न्याय दिलाने में परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण - हरि प्रकाश मिश्र
अधिवक्ता परिषद ने मनाया 32 वां स्थापना दिवस
गोरखपुर। अधिवक्ता परिषद काशी गोरखपुर इकाई द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का 32 वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के सभागार में मनाया गया, इस अवसर पर राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता में गरीबो के प्रति कल्याणकारी सोच होनी चाहिए जिससे ब्यक्ति में अधिवक्ताओं के लिए सम्मान का बोध हो, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि स्वयं सेवको के मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक विधि प्रकोष्ठ अमिताभ त्रिपाठी अटल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में पिछड़े वंचित और दलितों को निशुल्क न्याय दिलाने में सहयोग करना रहा है । हरिश्चंद्र निषाद, लालमन प्रसाद ने भी सम्बोधित किया।
इस मौके पर जिला अधिवक्ता एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने कहा कि अधिवक्ता मुवक्किल के लिए न्याय का मेरुदंड है।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्थापना काल के गणमान्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ तद्उपरांत वंदे मातरम रजनी भारती एवं सहयोगियों द्वारा गाया गया इसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया संचालन अजिता पांडेय महामंत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन परिषद अध्यक्ष डॉ उदयवीर सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता अभय नंदन त्रिपाठी,अजय कुमार मिश्रा,राम कृष्ण तिवारी, गजेन्द्र मणि,अजय गुप्ता बजरंगी,रजनी,मीरा शुक्ला,संजना,बंदना मौर्या,सरिता चौबे,करुणा शुक्ला,अंशुलिका,विनोद सिंह बघेल,विरेन्द्र सिंह, अखिलेश दूबे,विवेक सरकारी,विष्णु कांत शुक्ला,आशुतोष पाण्डेय, बृजेन्द्र सिंह,इन्द्र भूषण, शंभू निषाद,राकेश पांडे , भास्कर शुक्ला,सूर्यभान सिंह,अनूप पांडेय,राकेश पाण्डेय,अखिलेश दूबे,रविन्द्र धर दूबे, घनश्याम सिंह,प्रवीन शुक्ला,विनोद सिंह, शांमभी,पूर्णिमा पांडेय रमाशंकर राम त्रिपाठी, सचिन द्विवेदी,आदि उपस्थित रहे अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।