logo

पटना से जोगबनी जाने वाली बस हाजीपुर पुलिस लाइन के पास पलटी, दर्जनों यात्री घायल

पटना। पटना से जोगबनी जाने वाली राज रथ की बस हाजीपुर पुलिस लाइन के पास पलट गई। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। सदर एसएचओ रोहन कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

208
14875 views