प्रभारी मंत्री: सिंगरौली जिला अधिकारी सप्ताह में दो दिवसीय अनिवार्य रूप से क्षेत्र का करें भ्रमण ।
जिलाधिकारी संप्ताह में दो दिवस अनिवार्य रूप से क्षेत्र का करे भ्रमणः-प्रभारी मंत्री
विकास के कार्यो का व्यपाक स्तर पर प्रचार प्रसार करायेः- संपतिया उईके
जिले के बिगड़े ट्रन्सफार्मर तत्काल बदलने की कार्यवाही किया जायेः-प्रभारी मंत्री
चल निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराया जाये
जन औषधि केन्द्र मे मिलने वाली दवाईयो को उप स्वास्थ्य केन्द्रो के माध्यम से जनता को उपलंब्ध कराये
सिंगरौली 19 सितम्बर 2024/ जिलाधिकारी संप्ताह में दो दिवस अनिवार्य रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो के साथ साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये। साथ ही जिले में चल रहे सभी विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली श्रीमती संपतिया उईके द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश शुक्ला, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, जनपद देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी के अध्यक्ष श्रीमती सिया दुलारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन के उपस्थिति में जिला विकास कार्यो के प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिले मे चल रहे विकास कार्यो की विभागवार प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात जिले की पालक मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो संबंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित कराये ये उनका प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सीधी से सिंगरौली तक सड़क मार्ग में जो गड्डे बन गये है उनका गुणवत्ता के साथ तत्काल ठीक कराये। जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। साथ सड़क के निर्माण कार्य में गति लाए गोपद पुल की शीघ्र टेस्टिंग कराकर पुल से आवागमन प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यो के समीक्षा करते हुये अधीक्षण यंत्री विद्युत को निर्देश दिये कि जिले में जहा भी ट्रन्सफार्मर जल गये है या बिगड़े है उनका तत्काल सुधार कराये तथा बिना व्यवधान के नागरिको को विद्युत आबाध आपूर्ति सुनिश्चित करे। साथ निर्देश दिया गया कि सम्मनित विधायको एवं जन प्रतिनिधियों से विद्युत विभाग संबंध में जो सुझाव मिलते है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये। मझरे टोले जो विद्युत विहीन है वहा पर शीघ्र विद्युतीकरण का कार्य कराये ।समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने सामूहिक रूप से अधिकारियो को निर्देश दिये कि विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकापर्ण जनप्रतिनिधियो से कराया जाये।
प्रभारी मंत्री ने जनमन योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि जनमन अभियान में निर्मित आवासो में प्राथमिकता के साथ विद्युत सुविधा उपलंब्ध कराये। साथ ही चितरंगी विकास खण्ड में सर्वे कर ऐसे मझरे टोलो को चिन्हित करे जहा पर अभी तक विद्युतीकरण नही किया गया है। तथा कार्य योजना बनाकर विद्युतीकरण किया जाना सुनिश्चित करे। प्रभारी मंत्री वृहद जल प्रदाय योजना के तीनो ईकाइयो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा में जल प्रदाय योजना के कार्यो को पूर्ण कर हर घर में शासकीय कार्यालयो, आगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालयो पंचायत भवनो मे नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मुहैया कराये। साथ ही किसी भी एक परियोजना को दो माह के भीतर पूर्ण कर जानकारी उपलंब्ध कराये। प्रभारी मंत्री ने बंद पड़ी नल जल योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि बंद पड़ी नल जल योजनाओं को युद्धस्तर कार्य कर शुरू कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही संबंधित क्षेत्रो के विधायको, जन प्रतिनिधियों से नल जल योजना से संबंधित प्राप्त निर्देशो का कड़ाई से पालन करे।
प्रधानमंत्री सड़क विकास योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जहा पर सड़के खराब है सड़क में गड्डे हो गये जिसके वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ग्राम पंचायतो के सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई है संबंधित औद्योगिक कम्पनियो से समन्वय बनाकर सड़को का सुधार कार्य कराये साथ संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से प्रमाण प्राप्त करे कि सड़क का सुधार कार्य कराया गया है। इसके अलावा भी जिले मे में जहा पर सड़को की जरूरत है ऐसे क्षेत्रो को चिन्हित स्टीमेंट तैयार करे।
प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी से जिले के कुपोषित बच्चो के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने के पश्चात निर्देश दिये कि एनआरसी में कुपोषित बच्चो को भर्ती कराकर उनका उचित उपचार करे। नियमित सम्पूर्ण पोषण आहार बच्चो को मुहैया कराये ताकि आने वाले महिनो में कुपोषण की स्थिति में सुधार लाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जन औषधि केन्द्र में मिलने वाली दवाईयो को उप स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से आम जन को उपलंब्ध कराये। प्रभारी मंत्री ने सिचाई परियोजना के कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिये कि परियोजना के कार्यो में गति लाए ताकि जिले के किसानो को इसका लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री नगर निगम के शापिंग प्लाजा की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इसका शीघ्र निदान कर व्यापारियो को राहत प्रदान करे। साथ ही भू अर्जन के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि नियमानुसार विस्थापित को समस्याओं का निराकरण किया जाये। बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी विकास कार्यो के संबंधित अपने अपने सुझाव दिये गये।
बैठक के प्रारंभ कलेक्टर के द्वारा प्रभारी मंत्री सहित राज्यमंत्री, सांसद, विधायक गणो सहित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये जिले में चल रहे किवास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। वही बैठक के अंत में कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि बैठक में जो भी निर्देश प्राप्त हुये हुये उनका शत प्रतिशत पालन कराया जायेगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला , नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
डा बी के गोस्वामी वशिष्ट