पाली मे ऊन मंडी तथा ऊन का समर्थन मुल्य घोषित करने की मांग ..
झुंठा ब्यावर / रायपुर -पाली में आज देवासी युवा कमांडो फोर्स संरक्षक राजु देवासी ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को मेल के माध्यम से पत्र भेज कर अवगत करवाया की हमारे समाज का प्रमुख व्यवसाय भेड़- बकरी पालन है पुरे भारत वर्ष मे हमारा समाज भेड बकरी पालन करता है ओर अपने परिवार का भरोण पोषण करता है परन्तु सरकार द्वारा भेड़ की ऊन का समर्थन मुल्य निर्धारित नही कर सरकार हमारे समाज के साथ कुढाघात कर रही है मजबुरी मे हमारे भेड़ पालको को ऊन ओने पोने दामो मे दलालों को बेचनी पडती है या फिर बाहार फेकनी पडती है ओर भेड पालक को हर वर्ष हजारो रूपयों का नुक़सान हो जाता है समाज के जागरूक लोगों द्वारा सरकार को कई बार प्रार्थना पत्र दे कर ऊन का समर्थन मुल्य निर्धारित करने की मांग की गई परन्तु सरकार ने हमेशा हमारी इस मांग पर ध्यान नही दिया जिस कारण हर भेड़ पालन निराशा के भंवर मे फंसा हुआ मेहसूस कर रहा है तथा पाली जालोर सिरोही मे लाखो देवासी समाज के पशुपालन होने के बावजुद भी ऊन मंडी पाली क्षेत्र मे नही होना दुर्भाग्य पुर्ण है राजु देवासी ने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ऊन का समर्थन मुल्य निर्धारित करने तथा पाली में ऊन मंडी खोलने की मांग की।