logo

तलाश गस्ती-अज्ञात शव

रिपोर्टर- आसिफ खान
AIMA मीडिया महोबा

*तलाश गस्ती-अज्ञात शव*

*अज्ञात शव की शिनाख्त में मदद करें...*
*थाना कोतवाली नगर, जनपद महोबा*

जनपद महोबा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रअन्तर्गत दिनांक 17.09.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति का एक्सीडेंट परमान्द तिराहे पर रोडवेज बस से होने पर गम्भीर अवस्था में जिला चिकित्सालय महोबा मे भर्ती कराया गया दौराने उपचार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जिसके शव को जिला चिकित्सालय के शव गृह मे रखा दिया गया है ।
मृत पुरुष शव की अत्यधिक प्रयास के बाद भी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
*हुलिया-* रंग गेहुआ, एकहरा जिस्म, आख, कान, नाक औसत
*कद-* लगभग 5 फिट 7 इंच, उम्र करीब 30 वर्ष
*पहनावा-* नीला फुल जीन्स पैन्ट, धारीदार नीला सफेद रंग की हाफ टीशर्ट, मैरुन रंग की अण्डरवियर, हवाई सैंडल
दाहिने हाथ पर विकास बड़े अक्षरों में तथा उसके नीचे छोटे अक्षरों में विपिन काले रंग के गुदना से गुदाया है ।

6
1137 views