logo

नगर पालिका कर्मचारी को धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

दैनिक सरल एक्सप्रेस / कामिल हसन

स्योहारा। आज नगर भर में शांति से निकल रहे गणेश विसर्जन

के जुलूस के बीच कुछ शरारती

तत्वों एक नगर पालिका कर्मचारी

को धारदार हथियार से हमला

कर गम्भीर रूप से घायल कर

दिया। जिसकी तहरीर देते हुए

घायल आसिफ पुत्र बाबू निवासी

हिंदू चोधरियांन ने बताया कि

जुलूस के दौरान उसकी ड्यूटी लगी हुई थी जिसके लिए दोपहर

में वो आर एस पी मार्ग की तरफ पहुंचा तो वहां मौजूद सोबित जोशी

व अन्य अज्ञात युवकों ने उसके साथ गाली गलोच शुरू कर दी

जिसका विरोध आसिफ ने किया तो उन्होंने हमसाज करते हुए

उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा किसी धारदार हथियार से

हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए, पुलिस ने

घायल का मेडिकल कराते हुए उसका इलाज कराते हुए आरोपियों

को पकड़नेके प्रयास तेज कर दिए हैं।

0
1295 views