logo

गेवरा कोयला खदान में कार्यरत ठेकाकर्मियों की 13 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना और SECL अधिकारियों सहित मजदूरों का त्रिपक्षीय वार्ता, मांगें हुई पूरी..

गेवरा/कोरबा। कोरबा आज दिनांक 19/09/2024 दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना गैर राजनीतिक संगठन के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी, जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत,उमा गोपाल , भू विस्थापित संगठन के पदाधिकारियों एवं ड्राइवरों के द्वारा आज गेवरा जी . एम कार्यालय का घेराव किया गया था ,जिसमे रूंगटा कंपनी के द्वारा उनके अंदर काम करने वाले कर्मचारियों को उचित वेतन ,मेडिकल सुविधाओं एवं कर्मचारियों को उचित सुविधा उपलब्ध नहीं दिया जाता था ,इन सभी को देखते हुवे एसईसीएल प्रबंधन ,रूंगटा कंपनी के अधिकारी ,दीपका थाना प्रभारी,तहसीलदार इनके बीच में बैठ के त्रिपक्षीय वार्ता किया गया,और ड्राइवरों की समस्याओं का निराकरण करते हुए, रूंगटा प्रबंधन ने सभी 13 सुत्रीय मांगों मानते हुए 5 दिन दिवस के अंदर सभी कंपनी के मजदूरों को HPC दर से भुगतान करने का आश्वाशन दिया गया एवं आज की आंदोलन को सफलता पूर्वक समापन किया गया।

122
28159 views