logo

15 दिनों के बाद भी नहीं ख़तम हुआ धरना

झोझू कलां 19 सितम्बर
गांव रामलवास में गांव के लोग आज 15 दिनों से लगतार अनिश्चित काल धरने पर बैठे हुए है।
उनकी किसी भी प्रकार से कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है जिक्से कारण गांव के लोग परेशान हो रहे है और उनमे काफी रोस भी है,लोगो ने बताया की पिछले काफी समय से पहाड़ में अवैध खनन हो रहा है और इसके साथ ही जल दोहन भी अत्यधिक मात्रा में हो रहा है, जल दोहन और अवैध खनन से भूमि का जल सत्र काफी नीचे जा रहा है जिसके कारण पानी के समस्या हो रही है। इस मामले में गांव के लोग कई बार प्रशासन से मिल चुके है और कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी करवाही नही की जा रही है जिसके कारण रामलवास गांव के लोग अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे है। गांव के लोगो के कहना है की पर प्रशासन को सोमवार तक का अल्टीमेट दिया है यदि इसके बाद की कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वे और अलग से कदम उठाएंगे। प्रशासन की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही न होने के कारण लोगो ने ये फैसला लिया है की आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
इस मौके पर गांव के लोगो में जिला पार्षद अनुवीर, बिडिसी हरीश कुमार, सरपंच संजू देवी, लालचंद, धर्मपाल, कर्मबीर,मुकेश यादव, विजयवीर, सुरेश कुमार, सुखीचंद, रामपाल, मनबीर, सत्यप्रकाश, अतरसिंह, जयविंदर, मनफूल, राजकुमार व गांव के अन्य सकड़ो लोग मौके पर मौजूद थे।

1
2626 views