"तांडव" के खिलाफ तांडव
इंदौर। वेब सीरीज तांडव को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में आज युवा संस्कार Youth sanskar इंदौर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन आई.जी इंदौर को सौपा और कहा अगर ताण्डव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक पर कार्यवाही करने का आग्रह किया।
साथ ही युथ संस्कार ने चेतावनी दी है अगर वेब सीरीज की निर्माताओं पर कार्यवाही नही होगी तो मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की शूटिंग नही करने दी जाएगी साथ ही तांडव वेब सीरीज से जुड़े लोगों के मध्य प्रदेश आने पर उचित सबक सिखाया जाएगा ।