logo

बिजली विभाग की लापरवाही से दो गौवंशो की हुई मौत

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने जौनपुर नगर के सिपाह मोहल्ले में बिजली बाक्स में करंट उतरने से दो गौवंश का मृत्यु हो गया

जौनपुर - नगर के सिपाह मोहल्ले में बिजली विभाग द्वारा जगह जगह बाक्स लगाएं ग‌ए हैं जिसमें अक्सर करंट उतरने की खबर आती रहती है और आज उसी बाक्स के सम्पर्क में आने से दो गौवंश का मृत्यु हो गया , गौवंश को तड़पता देख जब स्थानीय लोगों ने जब बिजली कर्मचारियों से सम्पर्क साधने की कोशिश की तो वो लोग फोन भी नहीं उठाए

जनपद के नगर क्षेत्रों में जमीन से कुछ ऊपर लगाएं ग‌ए बाक्स में बारिश के समय यह समस्या हमेशा आता है लेकिन बिजली विभाग द्वारा न ही उस बाक्स पर प्लास्टिक लगाया गया न ही खराब हुएं बाक्स को बदला गया ज्यादातर बाक्स का ढक्कन टूट गया है या खराब हो गया है
#jaunpur #jaunpurnews #jaunpuruttarpradesh #jaunpurcity

81
3283 views