जय अंबे मित्र मंडल नरोड़ा अहमदाबाद द्वारा आयोजित पगवाला सेवा केंप
जय अंबे मित्र मंडल द्वारा आयोजित पगवाला सेवा केंप लगाकर सभी युवा शक्ति एवं वरिष्ठ जन नेतृत्व में एक सेवा भाव रखने वाले श्री हरज्ञान जी एवं अनिल कुमार राजपूत जी बबलू भदौरिया जी विश्वनाथ बघेल जी धर्मवीर सुनील शंकर अरविंद रबी बिजेंद्र उमेश एवं सभी युवा वर्ग एवं वरिष्ठ जन सभी के सहयोग से अबतक सेवा केंप में सहयोग देने वाले सभी भाईयों को अनिल कुमार राजपूत ने सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है कि इस तरह आप सभी का सहयोग से संघठन को नयी उंचाई पर पहुंचने बहुत कम समय लगा है