logo

जय अंबे मित्र मंडल नरोड़ा अहमदाबाद द्वारा आयोजित पगवाला सेवा केंप

जय अंबे मित्र मंडल द्वारा आयोजित पगवाला सेवा केंप लगाकर सभी युवा शक्ति एवं वरिष्ठ जन नेतृत्व में एक सेवा भाव रखने वाले श्री हरज्ञान जी एवं अनिल कुमार राजपूत जी बबलू भदौरिया जी विश्वनाथ बघेल जी धर्मवीर सुनील शंकर अरविंद रबी बिजेंद्र उमेश एवं सभी युवा वर्ग एवं वरिष्ठ जन सभी के सहयोग से अबतक सेवा केंप में सहयोग देने वाले सभी भाईयों को अनिल कुमार राजपूत ने सभी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है कि इस तरह आप सभी का सहयोग से संघठन को नयी उंचाई पर पहुंचने बहुत कम समय लगा है

9
2186 views