logo

भय का भूतः गीदड़ के बच्चों को गुलदार बताकर शोर मचाया

बिजनौर (संजय शर्मा)। माना कि जिले में गुलदार का आतंक व्याप्त है। कई ग्रामीणों में गुलदार जानवरों के साथ-साथ लोगों को भी अपना निवाला बना चुका है। आसपास के जगलों में गुलदार को लेकर दहशत फैली हुई है।
लेकिन अचम्भा तो तब हो गया जब शहर से सटे रामपुर बकली में कल शाम गीदड़ के बच्चों को देखकर लोगों ने शोर मचा दिया कि गुलदार और उसके दो बच्चे आ गए हैं। फिर क्या था लोगों की भीड़ इकट्ठा होती चली गई। भीड़ को देख गीदड़ के बच्चे खेतों में चले गए। उनके पीछे-पीछे लोगों की भीड़ भी टूट पड़ खेतों की तरफ। एक से सुन दो से सुन यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। रातभर लोग एक-दूसरे से यही कहते रहे कि अब तो यहां भी गुलदार आ गया है।
सुबह के समय खेतों में काम करने के लिए जाने वाले लोग भी घबरा रहे थे। जो अपने पशुओं के लिए घास और चारा लेने के लिए जाते हैं उनमें भी दहशत देखने को मिली। लोग इकट्ठा होकर खेतों में काम करने के लिए निकले। ज्यादा डर महिलाओं और बच्चों में देखने को मिला। खैर गुलदार तो नहीं आया लेकिन हां, उसकी दहशत लोगों में जरूर पैदा हो गई। इसे ही कहते हैं ‘भय का भूत’।

6
2965 views