रोड नहीं गड्ढों से आते जाते हैं मुसाफिर
उत्तर प्रदेश में जनपद प्रतापगढ़ के ब्लाक कालाकांकर में ग्राम परियावां से होकर जाने वाली परियावा लवाना रोड तकरीबन 500 मीटर में रोड ही नही बची सिर्फ नाले जैसा गड्ढा है।
इसकी वजह से रोज़ होने वाले हादसे से आस पास के रहने वाले लोगों में भय के साथ आक्रोश भी बना हुआ है।
पर कोई भी PWD अधिकारी इसको देखने तक नही आता।
आस पास के व्यापारियों की माने तो ये हर साल बारिश में यहां का यही हाल होता है
तीन से चार महीने कष्ट झेलने के बाद जब खुद से पानी सूखता है तो फिर सूखे गड्ढे से लोग आने जाने लगते हैं।
फिर इन गड्ढों से उड़ने वाला प्रदूषित गर्दा लोगों को बीमार करने का काम करता है।