logo

अवैध संबंधों के शक में हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा पहचान छुपाने को शव पर डाला दो बोतल तेजाब*


बदायूं एसओजी टीम समेत पुलिस ने कादरचौक इलाके में युवक की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को पकड़ लिया है। घटना की वजह अवैध संबंधों का शक और रुपये कमाना बनी है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव लभारी निवासी गोपाल (18) पुत्र महावीर आठ सितंबर की शाम से लापता थे।परिजनों की तहरीर पर 9 सितंबर को गुमशुदगी लिखी गई। जबकि 13 सितंबर को लभारी गांव के जंगल में नरकंकाल मिला था। कुछ कपड़े समेत कलाई में बंधा कलावा के आधार पर परिजनों ने इसकी शिनाख्त गोपाल के रूप में की। पुलिसने सबसे पहले कंकाल को डीएनए सैंपल के लिए भेजा। जबकि बाद में परिवार वालों की तहरीर के आधार पर सचिन निवासी लभारी गांव के खिलाफ मुकदमा लिख लिया। परिजनों का कहना था कि सचिन ही गोपाल को घर से बुलाकर ले गया था।पुलिस ने सचिन को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूला कि उसे शक था कि गोपाल का उसके परिवार की एक लड़की से अफेयर है। सचिन खुद कर्ज में है। ऐसे में उसने एक तीर से दो निशाने साधते हुए जहां गोपाल की हत्या की। वहीं उसके मोबाइल से रकम ट्रांसफर करने की कोशिश की। ताकि वह कर्जमुक्त हो सके।सचिन ने कबूला कि उसने पहले गोपाल को बीयर पिलाई। जब उसे नशा हुआ तो उसे घुमाता हुआ जंगल में ले गया। वहां उसके सिर में ईंट से कई प्रहार किए। जबकि बाद में गमछे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। जबकि इसके बाद शव पर टायलेट में इस्तेमाल किए जाने वाले तेजाब की दो बोतल डाल दी। ताकि शव जल जाए और किसी को पता न लगे। पुलिस ने आरोपी के पास से गोपाल का मोबाइल, तेजाब की खाली बोतलें, सिर कुचलने वाली ईंट समेत बीयर के तीन खाली कैन बरामद किए हैं।

63
21102 views