logo

बाराबंकी की खबरें - समूचे तहसील क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई आदि समाचार

समूचे तहसील क्षेत्र में विश्वकर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।

रामनगर/ बाराबंकी। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती समूचे तहसील क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कारखानों व दुकानों मे यंत्र पूजन कर मिठाइयां बांटी गई। मनोहरी झाकियों के साथ भजन कीर्तन और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

बुढ़वल स्थित स्लीपर फैक्ट्री विद्युत उपकेंद्र बुढ़वल सहित रानी बाजार चौराहा सिरौली कला सीहामऊ कस्बा रामनगर गणेशपुर महादेवा सहित तमाम स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए।


ख़बर नं - 2


ब्लॉक सभागार में पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

रामनगर/ बाराबंकी:- भाजपा सरकार में अब कोई भी पात्र व्यक्ति आवास सहित सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। यह बात मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित आवास की चाबी / स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में कहीं। श्री तिवारी ने कहा कि यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बगैर किसी भेदभाव के पहुंच रहा है। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने कहा कि जल्द ही सभी लाभार्थी अपने-अपने आवास पूर्ण करें। जॉइंट बीडीओ नंद कुमार पांडे ने कहा कि आवास प्लस 2024 मोबाइल ऐप लॉन्च हुआ है इसी पर पात्रता की जांच करते हुए जिओ टैग़ किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि संजय तिवारी ने 2024- 25 मे स्वीकृत 101 आवास लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र तथा 2022 से 24 तक 40 आवास लाभार्थियों को ताला चाबी प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन सचिव दयानंद सिंह ने किया। इस मौके पर ए डी ओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि ए डी ओ पंचायत अभय शुक्ला ए डी ओ कृषि दलबीर सिंह यादव पंचायत सचिव ऋषभ पांडे अखिलेश्वर चौहान अमित कुमार मौर्य नवीन रत्न विजय कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर राजकमल बी सी प्रदीप कुमार सहित तमाम आवास लाभार्थी मौजूद रहे।



ख़बर no 3


अनियंत्रित होकर डम्फर पल्टा ड्राइवर खलासी को आई मामूली चोटें

बाराबंकी:- बदोसरांय से कोटवाधाम टिकैतनगर मार्ग मदारपुर गांव के हनुमान मंदिर के निकट नव निर्मित पुल के पास डम्फर पल्टा ड्राइवर खलासी को मामूली चोटें आईं जिनका प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया गया।कुछ ही देर में सडक पर जाम लग गया।इसी दौरान बाढ क्षेत्र का निरीक्षण करने जा रहे तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा भी जाम में फंस गए।उनके गार्डो के प्रयास से जाम हटा।
बताते चलें कि बदोसरांय कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग हनुमान मंदिर के पास नव निर्मित पुल के पास डम्फर नम्बर यू पी 78 एच एन 8435 अनियंत्रित होकर खन्तियों में पलट गया जिसमे ड्राइवर व खलासी को चोटें आंयी जिनका प्रायवेट चिकित्सक के पास उपचार कराया गया। डम्फर पल्टने से सडक पर जाम लग गया बाढ क्षेत्र में जा रहे तहसीलदार भी जाम में फंसे उनके गार्डों ने जाम हटवाया।



ख़बर no 4

पूर्व विधायक मलिहाबाद इंदल रावत ने कोटवा सड़क मे लोगो से मुलाकात


आगामी 18 सितम्बर को बिगडी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी हर मंडल मे विरोध प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया


रामसनेहीघाट/बाराबंकी:- कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र चौकी हथौंधा अंतर्गत कोटवा सड़क में उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान एवं पूर्व विधायक मलिहाबाद इंदल रावत ने कोटवा सड़क मे लोगो से मुलाकात कर आगामी 18 सितम्बर को बिगडी कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी हर मंडल मे विरोध प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया। अब्दुल्ला शेर खान ने विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कार्यकर्ता एंव जनता से सहयोग मांगा ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निजी सचिव आशुतोष मिश्रा , जिला सचिव मनीष रावत, पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष भानू वर्मा, रईस अहमद, विकास वर्मा, इरफान इदरीसी, अकील अहमद, सुधीर रावत, इमरान इदरीसी, अकील अहमद आदि लोगो मौजूद रहे ।


खबर no 5

बारह रबी उल अव्वल (जश्न ने ईद मिलाद उन नबी ) के मौके पर कस्बा अहमदपुर मे लोग अपने नबी की यौमे पैदाइश बड़ी धूम धाम से मनाया गया


रामसनेहीघाट /बाराबंकी:- कस्बा अहमदपुर मे बारह रबी उल अव्वल (जश्न ने ईद मिलाद उन नबी ) के मौके पर कस्बा अहमदपुर मे लोग अपने नबी की यौमे पैदाइश बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, गली - गली मोहोल्लो चौराहों को लोग अपने दुकान मकानों को लाइटों झालरों से दुल्हन की तरह सजाया जाता है लोग मुहब्बत और गुलामी का सबूत पेश करते है, वही आशिकान ए रसूल कमेटी मे एक नया हौसला, जज़्बा मुहब्बत देखने को मिली, कमेटी के मुहम्मद वैस ने बताया क़ी कमेटी मे सबकी अच्छी सूझबूझ से इस काम को अंजाम दिया जो क़ी एक सरहनीय कार्य है डेकोरेशन का इंतजाम हुआ, बारह रबी उल अव्वल जश्न ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मोमिन मियां चौक पर रौजा ए गौसे आज़म का नक्शा रखा गया नक्शे के चारों ओर लाइटों का विशेष तरीके से डेकोरेशन किया गया था आस -पास की रोड लाइटों झालारों सजाया गया था ऐसा लग रहा था क़ी पुरे मोमिन मियां चौक पर रौनक बरस रही हो ये दिलकश मंजर देख कर लोग पूरी कमेटी क़ी तारीफे करते नज़र आये पूरी रात ज़शने चराग मनाया गया मोमिन मियां चौक खूबसूरत रौशनी से नहाया हुआ था पूरी तरह से जगमा रहा था नक्शे और लाइटों की ख़ूबसूरती देख लोग हैरान रह गए आशिकान ए रसूल कमेटी की लोगो ने जम कर तारीफे करते रहे आशिकान ए रसूल कमेटी के सभी मेंबर्स मुहम्मद वैश कुरेशी, युनुस परवेज़, फैसल खान, रिजवान दानिश अंसारी,हसनैन कुरेशी,ताज मुहम्मद कुरेशी,इमरान सिद्दीकी, नदीम खान, अजहर अंसारी,वाकर अंसारी,आमिर अंसारी,रफीउद्दीन अंसारी,शाह आलम,शकील टेलर्स,इमरान ठेकेदार,राशिद अंसारी,अबदुल कुद्दूस,जमालू कलकत्ता,शबीब खान,शुएब कुरेशी,कामिल अजहरी,सईद अहमद,मतीन खान,सुल्तान सलमानी,कासिफ (आसू),मुन्ना मैकेनिक, रिजवान ट्रेडर्स (पारा),फिदा हुसैन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया


खबर no 6



विश्व के रचयिता विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना करके रवी धर्म कांटा पर विशाल बिरहा का आयोजन


रामसनेहीघाट/ बाराबंकी:- विश्व के रचयिता
विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना करके रवी धर्म कांटा पर विशाल बिरहा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री युवा नेता अरविन्द सिंह गोप थे। कैबिनेट मंत्री ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा पर रवि प्रकाश को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दिन एकजुटता का संदेश देता है।इसका जीता जागता उदाहरण की आज अयोध्या सीट से आप लोगों ने दिल्ली में बैठा दिया है।अब उप चुनाव में दस की दसों सीटों पर सपा की जीत होगी। जनता आज वर्तमान सरकार से ऊब गई है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं इस समय लाठियां मिल रही है। अखिलेश यादव की सरकार बनते ही इन्ही बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलेगी। उक्त विचार ब्यक्त किये। इस अवसर पर सपा पार्टी के पूर्व विधायक रामगोपाल रावत विनय पाण्डेय जिसमें सपा पार्टी के नेता खिरफत यादव, जय किशोर मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह देव प्रकाश तिवारी, राजित राम मिश्रा, विजय यादव उर्फ गुड्डू नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह रवि प्रकाश यादव, मुरारी यादव मीडिया प्रभारी सर्वेश यादव सहित काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।


ख़बर no 7


दूल्हादेपुर पावर हाउस पर विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

रामसनेहीघाट/ बाराबकी:- दूल्हादेपुर पावर हाउस पर विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया पुराने जे ई राज मौर्य का विदाई समारोह एवं नये जेई सुरेंद्र नाथ यादव का स्वागत समारोह किया गया इस मौके पर SDO रामसनेहीघाट SDO टिकैतनगर तथा दूल्हादेपुर पावर हाउस व रामसनेहीघाट पावर हाउस का समस्त स्टॉप मौजूद रहा

0
16 views