logo

झांसी लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजरो ने किया विरोध प्रदर्शन

झांसी _आज नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ झांसी द्वारा रनिंग स्टाफ की लाईन बाॅक्स (पेटी) को बंद करने के प्रशासन के तुगलकी फरमान के विरोध में दिनांक 17-09-2024 मंगलवार को दोपहर संयुक्त कर्मीदल (लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर)लाॅबी झांसी के सामने सभा करके विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ दिनांक 10-12-2021 को महाप्रबंधक स्तर की मीटिंग में जिन सुझावों को एनसीआरईएस ने पटल पर रखा था उन पर अमल किए बिना प्रशासन अपने एकतरफा आदेश लागू करके असंतोष फैलाने से बचे।
लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सीधे तौर पर गाड़ियों के संचालन से जुड़े हैं और यदि रनिंग स्टाफ किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव में रेलगाड़ी संचालन करता है तो गाड़ियों एवं यात्रियों की संरक्षा पर दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना है , ऐसे में प्रशासन को अपनी हठधर्मिता त्याग कर उचित समाधान निकलने तक यथास्थिति बनाए रखना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि जिस भारी संख्या में खराब मौसम के बावजूद रनिंग स्टाफ ने अपनी उपस्थिति में विरोध दर्ज कराया वह प्रशासन के लिए चेतावनी है।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य जी ने एन सी आर ई एस के द्वारा उठाए गए मुद्दे को समाधान होने तक संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन के दौरान मंडल कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, लाईन शाखा अध्यक्ष एस के सिंह, सचिव सुनील राय, लोको विद्युत शाखा सचिव अश्वनी गोस्वामी, शुशील चौधरी, क्रांति देवी,अमरदीप, प्रियरंजन कुमार, सुरेश, शैलेन्द्र बुंदेला, ललित साहू,राम अवतार मीना, रोबिन्स साहू, अरविंद पटेल, विपिन कोष्टा, के के कुशवाहा,एस पी एस परिहार,धीरज परिहार,अजय सचदेवा,अब्दुल जुबेर, विनोद रायकवार, मुकेश झारखडिया,एस के चौबे, संजय कुमार, हिमांशु कुशवाहा, दीपक श्रीधर, मुकेश राठौर, विपिन पांडे,मदन,मनीष, विपुल, दीपक सेन, भगवान दास, देवराज, बालकिशन कुशवाह, विकास बाजपेई, नारायण दास, अविन्द्र द्विवेदी, राजेश सेन, कुलदीप , के के राठौर, गुरमीत सिंह, सैय्यद इरफान अली, रवि शाक्या, मनोज अग्निहोत्री, बदन सिंह, तेजेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रामनिवास यादव,अमर देव, प्रमोद साहू, मान सिंह मीना, जीतराम मीना,जलज कुशवाहा, संकेत अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण,हरी पांचाल,चंद्र शेखर भार्गव, संजय कुशवाहा, मोहम्मद लकी खान, संजय श्रीवास इत्यादि सैकड़ों रनिंग स्टाफ ने अपना विरोध दर्ज कराया !!

9
5779 views