धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुतियां और संगीतमय तंबोला हाउजी गेम आयोजित
झांसी:- नगर के कटरा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पुलक जन चेतना मंच (मुख्य शाखा) एवं जैन महिला जागृति मंच (मुख्य शाखा) के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियों ने धर्म का संदेश दिया। तत्पश्चात संगीतमय धार्मिक तंबोला हाऊजी गेमशो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, मनोज सिंघई, प्रदीप महरौनी, शरद जैन, नरेश जैन मल्लन, विपिन जैन ओम, गौरव जैन नीम, राहुल जैन मांची, नेहा जैन, मनीषा सिंघई, मेघा जैन, पिंकी जैन, दीप्ति जैन, रश्मि जैन, सारिका सिंघई, पूजा जैन आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कल्पना जैन व सौरभ जैन सर्वज्ञ ने एवं आभार महामंत्री संजय सिंघई ने व्यक्त किया।