logo

'धान खरीद में अनियमितता बरतने पर प्राथमिक सहकारी समितियों के 15 सचिव निलम्बित

भुवनेश्वर खरीफ विपणन सीजन 2020-21, सहकारिता विभाग ने प्राथमिक सहकारी समितियों (PACS) के 15 सचिवों को निलंबित कर दिया है और सेवा से एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है, आज यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया।
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण और सहकारिता मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा, 'मोदी सरकार'  के कार्यक्रमों के तहत धान खरीद में किसी भी रूप में अनियमितता की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संबलपुर सेंट्रल कॉप बैंक के अंतर्गत निलंबित सचिवों में नुआमोरा PACS के राधाकांत भोई, धामा PACS के सरोज कुमार दास, चार्मल PACS के असित कुमार प्रधान, सहसपुर PACS के कृपासिंधु साहू, समरबाग PACS के प्रमोद कुमार भोई, लाखनपुर के प्रदीप साव हैं।
इसी तरह, बोलंगीर सेंट्रल को-ऑप बैंक के तहत निलंबित सचिवों में बैद्यनाथ PACS के दिलीप सुन्हा, महुली के राबी मिश्रा और खारी PACS, जटसिंह के घनश्याम प्रधान, उलुंडा PACS के रामकृष्ण पाढ़ी, और मुरसुंडी PACS के प्रभात कुमार साहू हैं।
इसके अलावा, बौध सेंट्रल कॉप बैंक के अंतर्गत निलंबित सचिव बागीपाड़ा PACS के नेत्रानंद पुरोहित और रामगढ़ PACS के नरोद कुमार पात्रा हैं।

इसके अलावा, दीनबंधु जेना और सुकदेव राउत क्रमशः केंजर सेंट्रल कॉप बैंक के तहत सदा PACS के सचिव और सहायक सचिव को निलंबित कर दिया गया है इसके अलावा, सदा पैक्स के डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार नायक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

126
14649 views
  
10 shares