logo

ठि.बड़ेर से द्वितीय विशाल पदयात्रा जमवारामगढ़ धाम जयपुर मां कुलदेवी के दरबार में।

अलवर। मालाखेड़ा तहसील ग्राम पंचायत बड़ेर से द्वितीय पदयात्रा में श्री जमवाय सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बड़ेर का बहुत बड़ा योगदान एवं सहयोग आदित्य पदयात्रा दोपहर 7 सितंबर 2024 को समय 12:15 बजे रवाना होकर दिन में नाश्ते का मोहनपुर वालों की तरफ से हुआ रात्रि विश्राम हनुमान मंदिर थाने गांव राजगढ़ मानपुर वालों की तरफ से भोजन व्यवस्था , दिन की भोजन की व्यवस्था कुलदीप बना की तरफ से दूसरे दिन रात्रि विश्राम धौली खान, भोजन में दाल बाटी की व्यवस्था, दिन में भानगढ़ में बलवीर सिंह राजावत की तरफ से भोजन की व्यवस्था तीसरा विश्राम रामपुर मोड़ सरकारी स्कूल दौसा, तंवर होटल से रवाना होकर नकची घाटी में तेजाजी महाराज के यहां पर भोजन प्रसाद की बनाया गया और रात्रि विश्राम जारूंडा गांव ब्राह्मणों की ढाणी में विश्राम किया
11 सितंबर को सुबह 6:00 बजे जमवाय मां की आरती करके रामगढ़ धाम माता के दरबार में ध्वज का पूजन किया ध्वज को माता जी के दरबार में चढ़ाया गया और माता के जय जयकार के नारे लगाए गए जिसमें 136 पदयात्रा शामिल हुए और अपने साधनों से 15 लोग वहां पर पहुंचे माता जी का जय जयकार लगाया जिसमें श्री जमवाय सेवा समिति बड़ेर के सदस्य की देख रेख में सारी व्यवस्था की गई यात्रियों ने भी तन मन से काम करवाया जिसमें मौजूद सदस्य धारा सिंह नरूका, मलखान सिंह नरूका, जनक सिंह नरूका, सुरेन्द्र सिंह नरूका, दिलीप सिंह नरूका, जयपाल सिंह नरूका, योगेंद्र सिंह नरूका, भूपेंद्र सिंह नरूका आदि लोग मौजूद रहे

64
6676 views