logo

दीनाक 16सितम्बर 2024 को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के कराडी गांव में 90 वर्षो बाद समुंद्र मंथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन। रिपोर्टर -:सज्जन लाल

मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के कराडी गांव में 90वर्षो के अंतराल के बाद सोमवार को समुद्र मंथन किया।समुद्र मंथन के कमेटी के अध्यक्ष एव सभी सदस्यों ने बताया कि ठाकुर शभुसिंह और जयकरण सिंह चारण ने हवन कुंड में आहुतियां देकर तालाब की पूजा-अर्चना की। रविवार को सुबह पूरे कराडी गांव में पंच अमृत से पूरे गांव में धार लगाई और रविवार को शाम में भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें श्रवण गिरी एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ कर एक प्रस्तुति दी तथा स्थानीय गांव के भजन गायक आकाश माली। एव राजू भाई मारवाडी और हजारीमल किरवा द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतिया दी। मनोज रिया एण्ड पार्टी दिल्ली के द्वारा प्रस्तुत गणपती, राम दरबार ,भस्म आरती,राधा-कृष्ण,और,काली माता की जीवंत झाकियो ने सभी को मंत्रमुग्त कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री केसाराम चौधरी,उप प्रधान चोथाराम मेघवाल ने आयोजन समिति और ग्रामीण को बधाई दी।
भामाशाह रामचंद्र वैष्णव ने माता पिता की पुण्य स्मृति गांव की बहन-बेटियों को चुदरी ओढाई । उन्होंने भाईयो से अपनी बहन को हाथ पकड़कर समुद्र (तालाब) से बाहर निकलने का आग्रह किया।

90
5120 views