logo

*पीएम मोदी जी ने हर वर्ग के लिये योजनाएं लागू की-- सांसद*



बुरहानपुर । आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर स्व. नंद कुमार सिंह चौहान जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी के साथ खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाटील ने कहा कि जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मरीजों को बाजार से बहुत कम दामों में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। जन औषधि केंद्र पर दवाइयां गुणवत्ता के साथ बाजार में उपलब्ध दवाइयों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती है। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर वर्ग के लिए योजनाए लागू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी गरीबों के कल्याण की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सस्ती और सुलभ दवाओं के माध्यम से लोग इलाज को जारी रख सकेंगे। विशेष रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर,और हृदय रोग जैसी पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया।

0
1994 views