logo

Jiodown jioServerDown

Jiodown: मुंबई में जियो का सर्वर डाउन, सिर्फ 1 घंटे में 10,000 से ज्यादा यूज़र्स ने की शिकायत
JioServerDown: मुंबई में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है, जिसके बाद बहुत सारे यूज़र्स ने एक्स यानी ट्विटर पर आकर इसकी शिकायत की है.
jiodown reliance jio services are down in Mumbai users troll mukesh ambani on X Twitter Jiodown: मुंबई में जियो का सर्वर डाउन, सिर्फ 1 घंटे में 10,000 से ज्यादा यूज़र्स ने की शिकायत
मुंबई में डाउन हुआ जियो का सर्वर
Jio Down: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नेटवर्क मुंबई में डाउन हो गया है. जियो नेटवर्क की सिम इस्तेमाल करने वाले कुछ यूज़र्स ने एक्स (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके इसके बारे में जानकारी दी है. वहीं, कुछ यूज़र्स ने तो मुकेश अंबानी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
एलन (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुंबई में रहने वाले बहुत सारे यूज़र्स ने अपने-अपने फोन के स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया है और जानकारी दी है कि उनके फोन में जियो का नेटवर्क नहीं आ रहा है और इसकी वजह से वो किसी को कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं.

10,000 से ज्यादा लोगों ने की शिकायत
हमनें सर्वर डाउन के मामले में रिपोर्ट्स लेने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर भी जाकर चेक किया तो पाया कि 17 सितंबर 2024 की सुबह करीब 11:15 के बाद से 12:30 बजे तक (इस ख़बर को लिखे जाने तक) जियो सर्वर डाउन के बारे में 10,000 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी थी.
इसका मतलब साफ है कि जियो के यूज़र्स को जियो सिम की सर्विसेज़ का उपयोग करने में दिक्कत तो आ रही है. लोगों के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन में एयरटेल का नेटवर्क आ रहा है, लेकिन जियो का नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं आ रहा है.

जियो का सर्वर डाउन होने के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर रिलायंस जियो कंपनी के मालिक और भारत के सबसे बड़े बिजनेसमेन्स में से एक मुकेश अंबानी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए हम आपको लोगों के द्वारा एक्स पर किए गए कुछ पोस्ट दिखाते हैं:

83
5689 views