logo

तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी.. फेम सिंगर को धमकी: एक करोड़ की फिरौती मांगी; पंजाबी गायक के मैनेजर का दावा- लॉरेंस-रिंदा गैंग ने धमकाया

तेरे यार नूं दबण नूं फिरदे सी.. और तेरा यार डिफाल्टर तां होया... जैसे गीत गाकर फेमस हुए पंजाबी सिंगर आर. नेत को एक करोड़ फिरौती की धमकी मिली है। उनके मैनेजर ने इसके बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को कहा कि विदेशी नंबरों से उन्हें धमकी दी जा रही है। फिरौती न मिलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी में लॉरेंस और रिंदा गैंग का नाम सामने आया है।

इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की साइबर टीम उन फोन नंबरों की जांच कर रही है, जिनसे धमकियां मिल रही हैं।

7
5795 views