logo

चौधरी रंजीत सिंह चौटाला जी की होगी एकतरफ़ा जीत.तरसेम भार्गव प्रदेशाध्यक्ष भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ

भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने पर आज़ाद उम्मीदवार के रूप में रानियां से चौधरी रणजीत सिंह चौटाला जी की एकतरफ़ा जीत होगी. भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के सर्वे से हमारे पास जो रिपोर्ट आयी है उसमें चौधरी रंजीत सिंह चौटाला जी एक बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेंगे. पूरे हरियाणा में उनका अपना एक वोट बैंक है और अन्य क्षेत्र में उन्होंने पिछले पाँच सालों में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण भी किया . रानियाँ की जनता के दिल में चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ज़ी के लिए बोहोत प्यार है. रानियों की जनता रंजीत सिंह चौटाला जी को अपना विधायक चुनकर दोबारा रानिया की जनता के लिए और रानियों के विकास के लिए मतदान करेंगे
हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

106
43992 views