
ऑटो रिक्षा किराए को लेकर वसई तालुका की जनता परेशान, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय वसई, बनी है इन सब विषयों से अंजान।
प्राप्त जानकारी अनुसार, आपको बता दें कि वसई तालुका अंतर्गत मीटर लागू ना होने के कारण, ऑटो रिक्षा, शेयरिंग किराया पर चलती है और किराया निर्धारित करने का काम, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का होता है, जो कि वसई तालुका अंतर्गत आपको कहीं भी नजर नहीं आएगा। आपको बता दें कि, इस विषय को लेकर, बहुजन विकास कामगार संघटना तथा सिंह वाहिनी ऑटो टैक्सी यूनियन ने पिछले दो वर्षो से अनेकों पत्र/ज्ञापन, उचित किराए को जनता के लिए प्रकाशित करने हेतु, मा. वसई विरार शहर महानगर पालिका तथा मा. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, वसई. को देकर अवगत करवाया है परंतु दुर्भाग्यवश कोई संतोष जनक कार्यवाही नहीं हुई।।
आगे हमें बातचीत में बताया गया कि, वसई तालुका अंतर्गत आने वाले नालासोपारा शहर के पूर्व भाग में रेल्वे स्टेशन से सोपारा फाटा (हायवे) तक के कुछ स्थानिक संस्था/यूनियन द्वारा जनता को भ्रमित करने योग्य अलग अलग प्रकार से बैनर, पोस्टर द्वारा ऑटो रिक्षा किराया प्रकाशित किया जाता है जो कि प्रादेशिक परिवहन कार्यालय वसई द्वारा अमान्य है और इसमें स्थानीय वाहतुक विभाग का भी लोगो लगा रहता है जिसमें कहीं ना कहीं बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार भी शामिल हो सकता है।। बातचीत में हमे यह भी बताया गया की, जब इस विषय में संबंधित वाहतूक विभाग से पुछा गया तो, उन्होंने जवाब दिया कि इस प्रकार से उनके द्वारा कोई भी बैनर, पोस्टर प्रकाशित नहीं किया गया है या इस प्रकार से किसी भी व्यक्ती/संस्था को उनके द्वारा आदेशित नही किया गया है परंतु सवाल तो तब उठता है जब इस प्रकार से भ्रमित प्रकाशन/गैर कानूनी तरीके से काम करने वाले, संस्था/व्यक्ती पर कोई दंडात्मक कार्यवाही भी वाहतुक विभाग द्वारा नहीं किया जाता है।।
प्रादेशिक परिवहन कार्यालय वसई, मीरा भयंदर वसई विरार पोलीस आयुक्तालय अंतर्गत, वाहतुक विभाग परिमंडल 02 व परिमंडल 03 तथा वसई विरार शहर महानगर पालिका को वसई तालुका अंतर्गत चल रहे अनधिकृत गतिविधियों से संबंधित अनेकों पत्र/ज्ञापन उपरोक्त संस्था/यूनियन द्वारा दिया जाता है परंतु कोई ठोस दंडात्मक कार्यवाही नहीं होती है। हम स्थानीय शासन/प्रशासन से अपील करते हैं की, जनता जर्नादन की समस्याओं को नजर में रखते हुए जल्द से जल्द वसई तालुका अंतर्गत ऑटो रिक्षा शेयरिंग किराया लागू करने की कृपा करें अगर इस प्रकार से लागू करने में समस्या हो तो कृपया मीटर लागू करने की कृपा करें साथ ही बिना परवान धारक चालकों तथा वाहनों पर और नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वाले चालकों पर ठोस दंडात्मक कार्यवाही का आदेश प्रदान करते हुए विषय का संज्ञान ले, जिससे दिए गए आदेश का पालन भी हो सके और शासन/प्रशासन पर जनता का विश्वास भी कायम रहे।