
वीडियो बना रहे युवकों से परिवहन कर्मचारियों ने की गाली-गलौज, शिकायत के बाद आरक्षक निलंबित
रामनगर थाना अंतर्गत आमाडाड में परिवहन विभाग की जांच के दौरान दो ग्रामीणों द्वारा वीडियो बनाए जाने पर परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला ने अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गाली-गलौज की। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
परिवहन विभाग कर्मी रामनगर थाना अंतर्गत आमाडाड में जांच कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान दो ग्रामीण वहां पर पहुंचकर इस कार्रवाई का वीडियो बनाने लगे। इससे नाराज होकर के परिवहन विभाग में पदस्थ आरक्षक ने उप निरीक्षक की उपस्थिति में दोनों युवकों से गाली गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्हें अपमानित करते हुए झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। इसके बाद जब पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत रामनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई तो वहां भी परिवहन विभाग के गलीबाज कर्मचारियों ने कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत पहुंचकर दर्ज कर दी। समझौते का दबाव बनाने लगे। जब कार्रवाई नहीं हुई तो इस पूरे मामले का वीडियो युवकों ने बना लिया था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।
यह है मामला
परिवहन आरक्षक आरटीओ चेकप्वाइंट अनूपपुर ऋतु शुक्ला एवं मीनाक्षी गोखले के द्वारा में 14 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे आमाडाड में जांच की जा रही थी। इसी दौरान स्थानीय दो ग्रामीण मुनेंद्र यादव एवं इंद्रपाल यादव इस कार्यवाही का मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। जिससे नाराज होकर के ऋतु शुक्ला गाली गलौज पर उतर आई और अभद्रता करते हुए युवकों से धक्का मुक्की भी करने लगी। इतना ही नहीं उन्हें झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दीगई। इसके बाद गाली गलौज से आहत होकर दोनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत रामनगर थाने में दर्जकराई। इसके बाद मामले की सूचना मिलने पर परिवहन कर्मचारियों ने भी झूठी शिकायत करते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न करने और उन्हें घूरने से संबंधित शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो दोनों ग्रामीणों ने परिवहन विभाग के दोनों महिला अधिकारी कर्मचारी के द्वारा की गई अभद्रता वह गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।