logo

गुवांव में जश्न ईद मिलादुन्नबी व जुलूस-ए-मोहम्मदी का हुआ आयोजन

इंडिया न्यूज़ दर्शन ब्यूरो
दिनेश कुमार चौधरी
अंबेडकर नगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुवांव बेलवारी में 12 रवि अव्वल के मौके पर हर साल की भांति इस वर्ष भी जश्न ईद मिलादुन्नबी व जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया।
गौरतलब हो कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म और उनके किए गए कार्यों के सम्मान में ईद-ए-मिलाद' उन-नबी मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख का दिन मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत खास होता है क्योंकि इंसानियत व मानवता का पाठ पढ़ाने वाले हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत (पैदाइश) 12 रवि अव्वल दिन हुई थी।
इस मौके पर काफी संख्या में आसिकाने रसूल मौके पर उपस्थित रहे और अपने-अपने अंदाज में पैगंबर साहब के प्रति अपनी अकीदत जाहिर कर रहे थे। जांन आलम एवं अल्लाभेज ने एहले मुस्लिम से मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की। कहा कि इंसान और इंसानियत ही इस्लाम की पहचान है। हम ऐसा किरदार निभाएं कि दूसरे समुदाय के लोग भी हमसे गले मिले जिससे हम लोगों की गंगा जमुनी तहजीब आपसी सौहार्द बना रहे। 12 रवि अव्वल इस्लामी साल का तीसरा महीना है और यह महीना फजीलतो और सआदतों का मजमुआ है।अल्लाह पाक की अजीम नेमत का शुक्र अदा करने के लिए हमें इस मुबारक माह में ज्यादा से ज्यादा नफ़ली इबादत करनी चाहिए। वहीं जुलूस ए मोहम्मदी, बेलवारी से निकलकर पूरा गांव गस्त कर गांव के ही पूरवा बजरिया पहुंचकर समापन किया गया।
जुलूस शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हो जिसके लिए हेड कांस्टेबल राजेश यादव कांस्टेबल कमलेश यादव जुलूस के साथ-साथ पूरी तरीके से मुस्तैद रहे।
इस मौके पर अकबर अली,मुस्तफा,मुख्तार ,मो0 रफीक,शब्बीर, मो0 सरवर,समसूल हुदा,मो0 हुसैन,नौशाद,फहियाद आलम, नफीद आलम,सहित साहिबे आलम,माहे आलम,मो0जीशान,मो0 अरबाज,मो0 आसिफ,अहमद राजा,नबी हसन,सिराज अहमद, मो0 सरफराज,मो0 इसराइल आदि लोग मौजूद रहे।






11
3115 views