logo

प्रयागराज:- माघ मेला क्षेत्र में कटान रोकने को घटाया पानी का डिस्चार्ज

प्रयागराज। माघ मेला में संगम का जल साफ करने के लिए कानपुर बैराज से छोड़ा गया दो हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी मुसीबत बन गया। हालांकि अब बैराज से गंगा में डिस्चार्ज घटाया गया है। गंगा का जलस्तर कम होने से माघ मेला के घाटों के आसपास श्रद्धालुओं के पलायन का खतरा टल गया है।

प्रथम स्नान पर्व पर संगम का जल काला होने से खलबली मच गई थी। जिसके बाद संगम का जल साफ करने के लिए पांच दिन पहले कानपुर बैराज से डिस्चार्ज सात हजार क्यूसेक से बढ़ाकर नौ हजार क्यूसेक कर दिया गया। अतिरिक्त पानी पहुंचते ही संगम का जलस्तर बढ़ने लगा और तेजी से कटान होने लगा। जिससे मेला क्षेत्र के सेक्टर चार और पांच में किनारे बसी संस्थाओं के शिविरों की भूमि गंगा में समाहित होने का खतरा बढ़ गया। खतरे को भांपते हुए कई शिविरों का अन्यत्र बसाया गया और कटान रोकने को बालू की बोरियां लगानी पड़ीं।

कानपुर बैराज से डिस्चार्ज घटा तो संगम का जलस्तर कम होने लगा। सिंचाई विभाग बाढ़ प्रखंड के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक तीन सेमी पानी घटा है। अधिशासी अभियंता के अनुसार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 77.01 मीटर था। गंगा का जलस्तर और कम होने की संभावना है। 

126
14699 views
  
4 shares