logo

अनन्त चतुर्दशी दिगम्बर जैन *आत्मशुद्धि और साधना*

*अनन्त चतुर्दशी महाकाव्य (दिगम्बर जैन)**

अनन्त चतुर्दशी का पर्व, मोक्ष का अद्भुत मार्ग दिखाए,
आत्मा की शुद्धि के संग, यह परम धर्म अपनाए।

भगवान वासुपूज्य की वंदना, इस दिन होती विशेष,
सिद्धों की आराधना से, मन हो जाए पावन और अशेष।

दिगम्बर जैनों का यह पर्व, देता संयम का उपहार,
आत्मा को शुद्ध कर, मिलाए सच्चा मोक्ष का द्वार।

व्रत और तप से होता है, मन का अहंकार विलीन,
सभी पापों से मुक्त हो, आत्मा में भर जाए नवीन।

इस दिन का महत्त्व है गहरा, शुद्धि, सत्य और धर्म का ज्ञान,
अनन्त सूत्र बाँधकर पाओ, प्रभु की अनन्त कृपा का प्रमाण।

संयम, अहिंसा, सत्य का, यह पर्व देता सच्चा आधार,
अनन्त चतुर्दशी से मिलता, जीवन को शांति और बहार।

---
कवि अंकित जैन
नौगांव जिला छतरपुर मप्र
9479666123

7
861 views