logo

लगभग नौ दशक के बाद गजनीपुरा में फिर एक बार समुद्र मंथन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न .....

रमेश सीरवी हैदराबाद ....
भारतीय सनातन संस्कृति का एक ज्वलंत उदाहरण आज गजनीपुरा गांव मे समुद्रमंथन के रूप मे देखने को मिला , कई महीनों से 36 कौम के द्वारा चल रही समुद्रमंथन की मंशा आज पूरी हो गई
प्रवासी लोगो की तादात बहुत ज्यादा थी , लगभग 825 जोड़ो के साथ साथ बहन बेटियों ने समुद्रमंथन का लाभ लिया, समुद्रमंथन की पूर्व संध्या पर कलाकारों द्वारा आनन्दमयी भजनों की प्रस्तुति दी गई , आज सुबह होते होते गांव मे लोगो की संख्या इतनी बढ़ गई कि बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से मिलने वाली बिजली भी गुल हो गई ,लेकिन बिजली विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वापस बिजली को शुरू किया गया। । सुबह परिक्रमा के साथ शुरू हुआ समुद्रमंथन का कार्यक्रम है शाम ढलते ढलते पूरा हो गया ।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन एवं कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग मिला।

123
23536 views