logo

दिल्ली राजनीति

अरविन्द केजरिवल और आम आदमी पार्टी अभी भी पुराने राजनीतिक खेल को खेल रही है | कल अरविन्द केजरिवल का जनता के बीच मैसेज देना कि मै परसों मुख्यमंत्री पद से स्थिपा दे दूंगा और इसपर राजनीतिक बहस करके सभी के पास मैसेज पहुचना कि मै कौन हूँ | लेकिन इसबार यह ड्रामा कोई नई सहानुभूति नहीं देगा, बल्कि यही से राजनीतिक यात्रा समाप्त होगी | काँग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी से जितनी दूरी बनाती जाएगी , वैसे वैसे दुबारा ऊपर उठती जाएगी | क्योंकि लोगों के पास बीजेपी के बाद सिर्फ कॉंग्रेस नजर आएगी, कारण यह होगा कि कॉंग्रेस का अगला टारगेट समजवादी पार्टी, राजद, एनसीपी और शुवसेना उद्धव गुट को समाप्त करने का होगा |

6
2227 views