धूम धाम से निकाला गया बहदुरी मे ईद उल मिलादुन्नबी का जलूस
महाराजगंज / कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी में 12 रबी-उल-अव्वल ईद मिलादुन्नबी मनाई गई । बहदुरी,भौराजोत, महुअवा राजा, रसूलपुर, अहिरौली,लक्ष्मीनगर,जोलहपुरवा जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया है। वहीं जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए हैं। पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश कि खुशी में यह जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान लोग नारे लगाते हैं। खुशियां मनाते हैं। जुलूस में नात और दरूद भी पढे |जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह सबील और लंगर की व्यवस्था की गई है वही समाज सेवी बालमुकुंद उर्फ गुड्डू जायसवाल ने बच्चो को जलपान कराया ।इस दौरान देश में शांति और अमन की कामना के लिए दुआएं भी मांगी गई।
इस अवसर पर युवा समाज सेवी - सेठ,मोहम्मद सफीक, सदरे आलम,मुस्ताक,अख्तर,वसीम,रियाज, सहज़ाद, मो० आज़म,मो० तल्हा, तस्लीम,गुलाम नबी, ओसामा,अब्दुल्लाह. निसार अंसारी. मशहूर आलम,इमरान खान,मो० रजा,बुनियाद अली आदि लोग मौजूद रहे |