कानपुर चमनगंज "सईदाबाद वेलफेयर सोसायटी" की जानिब से इस साल भी जश्न ए चिरागा का एहतिमाम किया।
कानपुर चमनगंज "सईदाबाद वेलफेयर सोसायटी" की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी जश्न ए चिरागा का एहतिमाम किया। जिसमे कमिटी के सदस्य जावेद सईद, मो रूस्तम (लालू भाई),इमरान खान,अमीर जावेद,शाहिद अली,इरफान बरकाती,फरहत भाई ,बाबू छेदी व कमिटी के और सभी सदस्य मौजूद रहें।