बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया जन्म दिवस।
नालासोपारा शहर अध्यक्ष, श्री. राजन सिंह जी ने बातचीत में बताया कि, हमारे ऑटो टैक्सी यूनियन के मार्गदर्शक एवं माजी सदस्य परिवहन विभाग (वसई विरार शहर महानगर पालिका), मा. श्री. अमित रमाकांत वैद्य (दादा) के जन्म दिवस समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
आगे बातचीत में बताया कि, जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्रमुख उपस्तिथि हमारे लोकप्रिय, सभापति एवं माजी नगरसेवक, मा. श्री. निलेश दामोदर देशमुख साहेब, श्री. राजू रोड़े साहेब, श्री. पंडीत (परेश) पाटील एवं समस्त पदाधिकारी गण।।