बिहार...नियोजित शिक्षक से बने विशिष्ट शिक्षकों के पदस्थापना मे हो रही देर से बिफरे शिक्षक संघ के नेता, दे डाला अल्टीमेटम!
बिहार मे पदस्थापित नियोजित शिक्षकों से सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षा लेकर उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा देने का वादा किया थाl लगभग 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षकों ने BSEB के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा मे भाग लिया एवं सफलता का परचम लहरायाl जबकि नियोजित शिक्षक पिछले 15-20 वर्षों से सेवा दे रहे थे एवं सरकार ने पहले भी इनसे कई बार विभागीय परीक्षा ली थीl फिर भी इन्हें BPSC शिक्षकों के समान पाठ्यक्रम वाले परीक्षा मे शामिल होना पड़ाl उक्त परीक्षा को पास किये हुए भी इन शिक्षकों को लगभग छः महीने हो गए लेकिन अब तक इनकी पोस्टिंग नहीं पायी जबकि सरकार का कहना है कि नये विद्यालय मे योगदान के उपरांत ही इन्हें सरकारी कर्मचारी होने का लाभ मिलेगाlअब इंतजार की हद हो गयी है और सब्र की बांध टूटने लगी हैl ऐसे मे शिक्षक नेताओं ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर सितम्बर माह तक सरकार विशिष्ट शिक्षकों की पदस्थापना नहीं करती है तो अक्टूबर माह से ये शिक्षक सड़क पर उतर कर सरकार का जबरदस्त विरोध करेंगेl (संदीप कुमार मिश्रा, औरंगाबाद)