logo

बारह रविउल अव्वल अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय मे शान शौकत से मनाया गया

बारह रविउल अव्वल अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय मे बडी शान शौकत और धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर ए एम यू के अन्दर सभी मस्जिदो विभागो एवं बाबे सयैद सेंचुरी गेट को दूल्हन की सजाया गया ! हुजूर सल्लाहो व सल्लम की सीरत पर लाइब्रेरी मे नुमायश का आयोजन करा गया जिसका उदघाटन ए एम यू की वाइस चांसलर श्रीमती नईमा खातून ने किया एव ११ वीं शब को एस एस हाल की जामा मस्जिद में जलसे का आयोजन किया गया जिसमे बाहर से आऐ हुए मौलानाओं ने हुजूर की सीरत पर रोशनी डाली और ११ तारीख मे सुबह १० बजे कुरान कान्फ्रेस का भी आयोजन हुआ !
आज १२ रवि उल अव्वल को सुबह ए एय यू के कनेडी हाल में अयोध्या एवं प्रयाग राज से आऐ हुए मौलाना ने हुजूर की सीरत पर रोशनी डाली ए एम यू की वाइस चांसलर भ्रीमती नईमा खातून ने अपने इखतितामी तकरीर मे हुजूर के जीवन पर रोशनी डाली और सभी को मिलजुलकर रहने और उनके बताए रास्ते पर चलने की हिदायत दी

11
8139 views