logo

राष्ट्रीय लेवर उत्पीडन-भ्रष्टाचार निवारण पार्टी का हुआ गठन भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी, उत्पीडन, अन्याय एवं मँहगाई के खिलाफ

राष्ट्रीय लेवर उत्पीड़न भ्रष्टाचार निवारण पार्टी के संस्थापक व संयोजक रामगोपाल वर्मा व राष्ट्रीय प्रवक्ता रणजीत चौहान ने संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रामघाट रोड पर सिल्वर पर्ल रेस्टोरेन्ट पर किया गया वार्ता को सम्बोधित करते हुए रामगोपाल वर्मा ने अवगत कराया देश के अन्दर व प्रदेशों में रिश्वत खोरी व भ्रष्टाचार को समाप्त कराने में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व भारत के गृहमंत्री अमितशाह जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गरीब कमजोर, असहाय मजदूर पीडित व्यक्तियों को ज्याय दिलाने च उनकी समस्याओं का निवारण करने कके लिये कठोर से कठोर शासन प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देने के बाद भी अपने फर्ज व ईमानदाटी के प्रति लापरवाह होने के कारण पीड़ित जनता को न्याय नहीं मिल पाता इसके साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर आर०जी०एस० के माध्यम से पीड़ित जनता द्वारा भेजी गयी शिकायतों की जाँच अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर न जाकर तथा पीड़ितों की समस्याओं को न सुनकर बल्कि कुछ लापरवाह व अपने फर्ज का उत्तर दायित्व व्याय पहुँचाने वाले सरकारी जाँच अधिकारियों द्वारा फर्जी झूठी जाँच रिपोर्ट लगाकर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को गुमराह कर दिया जाता है जिसके कारण अपराधी हत्या, लूट व अन्य जघन्य गम्भीर अपराध करने से नहीं करते है पीड़ित जनता को न्याय दिलाने के लिये गैर राजनैतिक राष्ट्रीय लेतर उत्पीडन भ्रष्टाचार निवारण पार्टी कर गठन किया गया है पार्टी का सदस्यता अभियान पूरे देश के अन्दर चलाकर देश की जनता को अपने-अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केन्द्र सरकार व राज्य सरकारी व शासन-प्रशासन के अधिकारियों को पीडित जनता को न्याय दिलाने

में व भ्रष्टाचार को समाप्त कराने में सहयोग करेंगे। दबंग गिरोहबन्द अपराधी बदमाशों द्वारा पीड़ित प्रार्थी राजू पुत्र चेतराम निवासी वाना महसक ने अवगत काया कि उसकी निजी बस रामघाट रोड स्थित सब्त फिटेलिस स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने का काम करती है पीड़ित से दबंग बदमाश चन्टी, योगेश, कपिल, उत्तम विवेक, मनीष, आरिफ, खवेरमल खाँ आदि बदमाश काफी समयसे धमकी देते हुए बले आ रहे थे और पीड़ित से कहते थे कि यदि तुझे सन्तफिदेलिस स्कूल के बच्चों को लाने व ले जाने का काम करना है

1
1795 views