logo

जनवादी मजदूर यूनियन ने पगलिया जी में खदान आंदोलन में शहीद मीणा के लिए यादगार सभा का किया आयोजन


खेरवाडा/ऋषभदेव मसारो की ओबरी, ओडवास, ढेलाणा के आसपास की खदानें गहरी होने से खदानों को खुला छोड़कर ज्यादातर खदान मालिको ने दूसरे क्षेत्र में खनन शुरू कर दिया है जिससे बंद पड़ी खुली खदानों में आए दिन मवेशी गिरकर मर रहे हैं। 9 लोग अब तक जान गवा चुके हैं तथ यह क्षेत्र असमाजिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है। सरकार को इन तमाम खुली खदानों को भरवा कर सारी जमीन किसानों को खेती के लिए सौप देनी चाहिए,यह विचार जनवादी मजदूर यूनियन की ओर से पगलिया जी में खदान आंदोलन के शहीद लक्ष्मण मीणा की 22वी यादगार सभा की अध्यक्षता करते हुए नाना भगत ने रखें।
सभा में मजदूर अशोक ने बताया कि खदान क्षेत्र से मजदूर और आम जनता को हटाने के लिए मजदूरों को वार्ता के बहाने खेरवाड़ा बुलाया तथा गोलीबारी कर लक्ष्मण को शहीद कर दिया ।
सभा में दिलीप अहारी ने भूमि दलालों द्वारा भाई-भाई में फूट डालकर जमीने हड़पने के षड्यंत्र को उजागर किया , सभा में प्रेम लिंबात ने शिक्षा, रोजगार, महंगाई, गरीबी , भुखमरी जैसी मूलभूत समस्याओं की तरफ ऊर्जावान युवाओं का ध्यान आकर्षित किया,
सभा में मजदूर किसान हक संगठन के सचिव शांतिलाल डामोर, रमेश जनवादी मजदूर यूनियन के जिला सचिव जयंतीलाल आदि ने विचार रखें संचालन जनवादी मजदूर यूनियन के सचिव ईश्वरलाल ने किया। लक्ष्मण मीणा- अमर रहे, हमारा रास्ता - शहीदों का रास्ता के गगभेदी नारों के साथ सभा का समापन हुआ,

0
98 views