logo

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 मार्च-अप्रैल में होगी-कार्तिकेय शुक्ल

लखनऊ। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहाकि, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2021 परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होंगी।सूबे में होने वाले पंचायत चुनाव की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखें जल्द तयकी जाएंगी। कोरोना काल में करीब सात माह स्कूल नहीं खुलने की वजह से यूपी बोर्ड नेछ़ात्रों को राहत देते हुए परीक्षा का पाठ्यक्रम करीब 30 प्रतिशत कम कर दिया था।और अब इसी पाठ्यक्रम में आगामी परीक्षा होगी। यूपी बोर्ड को सचिव दिव्यकांत शुक्लने संकेत दिए हैं कि जनवरी 2021 के पहले पखवारे में परीक्षा की तारीखें घोषित होसकती हैं, ताकि उसी के अनुरूपपरीक्षार्थी तैयारी कर सकें।

विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी कराई :- उप मुख्यमंत्रीडॉ. दिनेश शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहाकि, यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी कराने के लिएहाईस्कूल से इंटर तक की ऑनलाइन क्लास चलाई गई। विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चरदिया है। टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग किया है। कोरोना के कार्यकाल में चुनौती कोस्वीकार किया और इस पर काम कर पठन-पाठन बाधित नहीं होने दिया गया।

तैयारियों मेंजुटा बोर्ड :- यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम पर संशय दूर करते हुए यूपी बोर्ड सचिवदिव्यकांत शुक्ल ने कहाकि, पाठ्यक्रम संबंधीविवरण सूबे के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जिला विद्यालय निरीक्षकों केमाध्यम से उपलब्ध कराए जा चुके हैं। साथ ही संक्षिप्त किया गया पाठ्यक्रम परिषद कीवेबसाइट पर भी उपलब्ध है। वर्ष 2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 70 फीसदीपाठ्यक्रम के आधार पर ही होगी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने कीतैयारियों में जुटा है।


126
14696 views
  
12 shares