GAWAN News : ग्रामीण क्षेत्रों में छाया प्रकृति उपासना का पर्व
_________________________
जमडार पंचायत : गांवा प्रखंड तारापुर गांव में आदिवासी इलाकों सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रकृति उपासना का कर्म पर्व का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया।
GAWAN News : ग्रामीण क्षेत्रों में छाया प्रकृति उपासना का पर्व
_________________________
जमडार पंचायत : गांवा प्रखंड तारापुर गांव में आदिवासी इलाकों सहित तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा प्रकृति उपासना का कर्म पर्व का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया।
गांवा : गिरिडीह झारखण्ड आदिवासी के प्रमुख पर्वों में से एक करम पर्व और पूजा आज दिनांक 14.09.2024 को बड़े ही धूमधाम से मनाया । समस्त पूरे आदिवासी क्षेत्रों में और करम के गीतों की गूंज रहा। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. यह पर्व झारखंडवासियों का प्रचीन और पारंपरिक त्यौहार है. जिसे झारखंड के लोग धान की रोपाई खत्म होने के बाद प्रकृति की पूजा करते हुए अच्छे फसल की कामना करते है. कहा जाता है कि झारखंडवासियों द्वारा प्रकृति पूजन की यह परंपरा सदियों से है.
करमा पर्व को लेकर आज लोग काफी उत्साह में है. यह पर्व भादो महीना के शुक्ल पक्ष के एकादशी के दिन मनाया जाता है. करमा के दिन बहनों द्वारा भाई के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की जाती है. आदिवासी समुदायों के बीच धूमधाम से मनाया जाता है.
जानिए, करम डाल की ही क्यों की जाती है पूजा
करमा पर्व पर वे करम डाली की पूजा करते है. और झूमर खेलते है. मान्यता यह भी है कि इस पर्व में बहनों द्वारा भाईयों के लिए मनाई जाती है, यह झारखंड का प्राचीनतम पर्व है जो प्रकृति को समर्पित है, इस दिन लोग प्रकृति की पूजा करते है साथ ही बहनें अपने भाईयों के लंबी उम्र और उसके लिए सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस दौरान उपस्थित रहें गांव के प्रधान मांझी हड़ाम,परनिक,नायके बाबा, तमाम ग्रामीणों बिशुन मरांडी, विनोद मरांडी,रमेश सोरेन, राजों टुडू,लाछु सोरेन, सुरेश मुर्मू, गणेश मरांडी, यदि उपस्थित थे।