logo

पर्युषण महापर्व पर प्रतिदिन हो रही पूजा भक्ति

धरगांव, ग्राम के आदिनाथ दिगंबर चेत्यालय में जैन समाज पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिदिन पूजा भक्ति कर रहे है । स्थानीय समाज के साथ साथ ग्राम पिपलिया , गोगवा के समाज जन मिल कर अभिषेक , शांतिधारा , करके पंच परमेष्ठि की आरती करते है । समाज के कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन द्वारा निराहार आठ उपवास की तपस्या की जा रही है । उनके बहुमान में रात को भक्ति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समाज अध्यक्ष आशीष जैन, कपिल जैन , राजेंद्र जैन , अर्पित जैन , अरिहंत जैन , दिनल जैन , नमिता जैन , संगीता जैन , रक्षा जैन , कविता जैन , आदि समाज जन उपस्थित थे । फल बारस के उपलक्ष्य में कपिल जैन,संगीता जैन , सोनाली जैन , ने निराहार उपवास किया ।।

29
8280 views