नगर में जगह-जगह सज रही है मनमोहक झांकियां ।
सांगोद नगर बना धार्मिक स्थानों की नगरी ।राजकुमार कुशवाहा ।सांगोद -नगर में गणेशोत्सव की धूम के तहत जगह-जगह भव्य व मनमोहक झांकियां बनाई गयी ,इसी क्रम में मां अन्नपूर्णा नदी के तट पर गणेश कुंज अखाड़ा परिसर में गणेश कुंज नवयुवक मंडल के तत्वावधान में श्री राम भगवान जटायु मिलन को दर्शाया गया जब रावण सीता माता को अपहरण करके ले जाता है तब जटायु जी रावण का डटकर मुकाबला करते हुए मरणासन्न अवस्था मे हो जाते तब श्री राम व श्री लक्ष्मण भगवान की जटायु का मरणासन्न अवस्था मे मिलाप होता है, वो सीता माता के बारे में बताते है, माँ ब्राह्मणी नवयुवक मंडल द्वारा श्री नाथ जी व श्री खाटू श्याम जी की भव्य झांकी, लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा सावंरिया सेठ की भव्य झांकी का आयोजन किया गया जहाँ मंडफिया की तरह दरबार सजाया गया प्रसादी के रूप में मंडफिया की तरह लड्डुओं का वितरण किया गया, झांकियां सजाने वाले युवकों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। झांकियो को देखने नगर के आस-पास के क्षेत्र के सभी भक्तजनो का तांता लगा रहा, हजारों की संख्या में भक्तो ने झांकीयो का लाभ प्राप्त किया। नगर में हर वर्ष एकादशी से लेकर अनंत चतुर्थी तक इसी प्रकार झांकियां बनाई जाती है।फ़ोटो 1.श्री गणेश कुंज परिसरश्री राम व जटायु का मिलाप2.माँ ब्राह्मणी मंडलमेवाड़ नरेश श्री नाथ जी व खाटू नरेश बाबा श्याम की भव्य झांकी ।3.नगर सेठ लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा मण्डफिया के मालिक श्री सेठो के सेठ सावंरिया सेठ की आर्कषण व मनमोहक झांकी ।