logo

समाजसेवी तूफान चौधरी के द्वारा समाजसेवी संगठन का बैठक आयोजित किया गया!



विभूतिपुर ।पंचायत संपर्क एवं संगठन निर्माण के क्रम में विभूतिपुर विधानसभा के चोरा टभका पंचायत के सैदपुर गाँव पुस्तकालय भवन पर समाजसेवी तूफान चौधरी के द्वारा समाजसेवी संगठन का बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता विनोद साह व संचालन रामबाबू राय ने किया।बैठक में मैजूद कार्यकर्ताओं ने जोश और उल्लास के साथ संगठन के निर्माण मे भागीदारी का संकल्प लेते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह व सचिव विनोद कुमार साह चुना गया।मौके पर राकेश रंजन,शिव जी पासवान,वासुदव प्रसाद,अजित प्रभाकर,सुबोध कुमार, ओम कुमार,छोटन पासवान,पंकज कुमार दास आदि मैजूद थे।

13
2442 views